Tuesday, March 11, 2014

क्यूंकि फर्क तो पड़ता है ...

आजकल नेट डाइटिंग पर चल रहा हूँ अरे भाई वर्च्युल रहने के चक्कर में रीयल को खो रहा था सोचा क्यूँ न एक ब्रेक लिया जाए.इस दौर में मैंने देखा कि लत कोई भी हो छोडी जा सकती है पर जो चीज छूट्ती है याद भी आती है. भले ही वो सोशल नेटवर्किंग साईट्स ही क्यूँ न हो तो मुझे अपना फेसबुक अकाउंट याद आता है वो दोस्त याद आते हैं जिनकी फीड पर मेरी लगातर नजर रहती थी.जिनके स्टेटस को मैं पढने का इच्छुक रहा करता था .आजकल सब छोड़कर जिन्दगी को करीब से महसूस कर रहा हूँ.अब तक आपके दिमाग की बत्ती जल चुकी होगी कि मेरे फेसबुक छोड़ने या न छोड़ने के किस्से को आप क्यूँ झेलें.आप अपनी जगह एकदम सही हैं. मैं इतना इम्पोर्टेंट तो हूँ नहीं और आप सोशल नेटवर्किंग साईट्स यूजर अभी हैं तो मामला ये है कि इस चुनावी मौसम में जब मौसम में गर्मी बढ़ रही है और देश का सियासी पारा भी गर्मा रहा हैऔर आपकी फीड पोलिटिकल कैम्पेन से भरी हुई है तो आप पौलीटिक्स से बच  नहीं सकते हैं. वैसे भी पोलीटिकल पार्टीस को कोसना आसान है पर चेंज लाना मुश्किल तो हर एक वोट की अहमियत है .मैं फेसबुक और तमाम सोशल नेटवर्किंग साईट्स के यूजर की नजर से आपको वोटिंग बिहैवियर समझाने जा रहा हूँ. 
आपका भी फेसबुक एकाउंट होगा और उसमें ढेर सारे दोस्त भी होंगे.अब इसमें कौन सी बड़ी बात है सबके होते हैं.अरे मामला यही से शुरू होता आपने कभी गौर किया कि आपकी फीड पर क्या होता है मुझे पता है पौलीटिक्स आपको बोर करती है तो पौलीटिक्स की इस  भारी बात को हलके तरीके से समझाना चाहता हूँ क्यूंकि गूगल की इस दुनिया में ज्ञान यूँ ही कोई लेना नहीं चाहता तो मैं बात करता हूँ वोटिंग बीहैवियर की. जैसे  फेसबुक दोस्त कई तरह के होते उसी तरह वोटर भी कई तरह के होते हैं.कुछ ऐसे जो सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होता है सरकार किसी की भी बने वो किसी को भी वोट देते हैं.हमारे कुछ फेसबुक दोस्त में से भी कुछ प्रोफेशनल लाइकर्स होते हैं आप कुछ भी शेयर कीजिये वो आयेंगे और लाईक करके चले जायेंगे आप भी ऐसे दोस्तों को धीरे धीरे सीरियसली नहीं लेते और  नए लाइकर्स पर ध्यान देते हैं पर ये  प्रोफेशनल लाइकर्स आपकी फीड पर लाईक बढ़ा देते हैं. भले ही आपकी शेयरिंग इस लायक न हो तो वोट करते वक्त सिलेक्टिव बनिए क्यूंकि यूँ ही किसी को भी वोट देने से जैसे बेकार फीड हिट हो जाती है उसी तरह गलत आदमी चुनाव जीत जाता है तो डूड आपके एक लाईक और एक वोट से फर्क  पड़ता है.वोटिंग के दिन कुछ लोग छुट्टी मनाते हैं और वोट देने नहीं जाते अब जरा अपने फेसबुक के मित्रों को याद करिए उनमें से कुछ ऐसे होंगे जिन्होंने जो सबकी फीड पर नजर तो रखते हैं पर न तो लाईक करते हैं और न ही कमेन्ट ऐसे ही लोग वोटिंग के दिन वोट नहीं करते सबकुछ जानते समझते हुए भी वे  अपनी जिम्मेदारियां नहीं समझते अगर आपका फेसबुक एकाउंट बनाया है तो कुछ एक्टीविटी भी करिए और वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है तो वोट देने जरुर जाइए.बात धीरे फ़ैल रही है कि छोटी छोटी बातें कितना बड़ा असर रखती हैं.आपने गौर किया होगा जब आप कुछ शेयर करते हैं तो कुछ लोग पब्लिकली उस स्टेटस अपडेट को न तो लाईक करते हैं न कमेन्ट पर मेसेज बॉक्स में आ के बड़ी मीठी मीठी बातें करते हैं आपकी चैट की बत्ती जली नहीं कि इनका हेलो हाय शुरू हो गया.आप भी जल्दी जान जाते हैं कि इनकी मीठी मीठी बातों का मकसद आपसे कोई काम निकलवाना होता पर ये पब्लिकली बताना नहीं चाहते कि वो आपसे जुड़े हुए हैं .आप खुद सोचिये आप क्या इतने फ्री हैं कि यूँ ही किसी से चैट करते हैं और अगर करते हैं तो आप इमोशनली कमज़ोर हैं. मैं सही कह रहा हूँ न ऐसे लोग उन नेताओं की तरह होते हैं जो डबल फेस्ड होते हैं इन्हें आपसे तबतक मतलब होता है जब तक इलेक्शन नहीं होते उसके बाद छू मंतर तो किसी भी पोलीटिकल पार्टी की झूटे वायदों पर यूँ ही आँख मूँद कर भरोसा मत कीजिये थोडा अपनी अक्ल लगाइए क्यूँकि बात करना  और अपनी बात पर खरा उतरना दो अलग अलग बातें हैं. जब आप सोशल नेट्वर्किंग साईट्स पर समझदारी दिखाते हैं तो जब बात देश और गवर्नेन्स की हो तो आपको समझदार होना ही पड़ेगा.तो अब फैसला आप कीजिये कि आप कैसे वोटर हैं वैसे अब जब आप फेसबुक पर लोग इन करें तो ध्यान रखियेगा कि हर एक लाईक कितना कीमती है.
आईनेक्स्ट में 11/03/14 को प्रकाशित 

No comments:

पसंद आया हो तो