Monday, December 31, 2007

नया साल और मैं

३१ दिसम्बर २००७ रात को १०.३० पर सोने की नाकाम कोशिश
११.०० कोशिश एक बार फिर नाकाम
११.३० इस बार मैंने फैसला कर लिया था नहीं उठना है लेकिन .......................................
आप भी सोच रहे होंगे कि ये माजरा क्या है
अगर नींद न आने पर कोई लेख लिख रहे हैं तो सॉरी ले लो जी इस ब्लोग को जवान लोग पढ़ते हैं और उनेह खूब नींद आती है
और अगर आप को नींद नहीं पड़ती तो हम क्या करें
खैर ये लेख मैं महज़ अपनी कुंठा मिटाने के लिए लिख रहा हूँ
ये हर साल मेरे लिए एक समस्या रहती है जब ३१ तारीख को यार दोस्त पूछना शुरू करते हैं
क्या कार्यकर्म है ?
कहाँ जा रहे हो ?
क्या करोगे ?
अब मैं क्या कहूँ कि जब सारी दुनिया पागल हो तो मैं भी पगला जाऊँ
मैं वापस मुद्दे पर लौटता हूँ ये लेख मैं महज़ इसलिए लिख रहा हूँ कि मेरे घर के आस-पास इतना शोर है कि मैं चाह कर सो नही सकता तो सोचा क्यों न अपना गम बांटा जाये और किसी सोते हुए को जगाया जाये (मेरी कॉलोनी में कुछ भाई लोग डी जे पर मस्त हैं और मेरा सोना हराम है )
ये नया साल है क्या मुझे नही पता
मेरा अबोध मन कहता है कि ये एक मथेमतिकल टर्म है और कुछ नहीं
नए साल में क्या सूर्य पश्चिम से उगता है ?
नए साल में क्या सूर्य पूरब में डूबता है ?
नए साल में क्या पूरे भारत में बिजली रहती है ?
नए साल में क्या सब खुश रहते हैं ?
नए साल में क्या देश में इम्मान्दारों की नयी जमात पैदा हो जाती है ?
आदि आदि आदि और आदि
ये कुछ इसी तरह का मामला है कि गिनती पढेंगे तो पहले १ आएगा फिर १०० आएगा
ये नए साल का मामला भी कुछ ऐसा ही है
नया साल मतलब जो बच्चा है वो जवान होगा जो जवान है वो बूढा होगा जो बूढा वो भगवन के पास जाएगा
जीवन का चक्र चलता रहेगा तो ख़ुशी मनाने के लिए किसी खास दिन का इंतज़ार क्यों ?

जब सारे दिन एक ही जैसे रहते हैं तो हर दिन को नए दिन की तरह अच्छा बनाने की कोशिश हम क्यों नहीं करते सिर्फ पार्टी मना लेने हुडदंग मचा लेने से पूरा साल अच्छा रहने वाला है तब तो सारी दुनिया इस दिन पागल होकर रोड पर होगी
खैर वो एक गाना याद है न

कहता है जोकर सारा ज़माना
आधी हककीकत आधा फ़साना
चश्मा उतारो फिर देखो यारो
दुनिया वही है चहेरा पुराना


नए साल की शुभकामना की औपचारिकता निभाते हुए (नही तो आप मुझे पिछड़ा समझेंगे )इस उम्मीद में मैं आपसे विदा लेता हूँ कि आप साल के हर दिन को नए साल के पहले दिन जैसा खूबसूरत बनाने की कोशिश करेंगे, और हाँ

किसी का भी दिल नहीं दुखायेंगे

इस नये साल में मेरी इतनी बात मानेंगे ना

चलते चलते

इस नए साल में कुछ नया कीजिए
जो किया है उसके सिवा कीजिए
ख़त बधाई का बेशक लिखें दोस्तों
दुश्मनों के लिए भी दुआ कीजिए


आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा

रात्री १२.45

Friday, December 28, 2007

जिन्दगी की कहानी फिल्मी गीतों के जबानी

जीवन चलने का नाम चलते रहो सुबह शाम
चलना ही जिन्दगी है चलती ही जा रही है
जिन्दगी का सफर है ये कैसा सफर
जिन्दगी के सफर में बिछड़ जाते हैं जो मुकाम वो फ़िर नही आते
जिन्दगी कैसी है पहेली हाय
जिन्दगी ए जिन्दगी देख मेरी बेबसी

Friday, October 26, 2007

काम ख़त्म हुआ लेकिन अभी इम्तिहान बाकी है

एडिटिंग का कम खतम हुआ मुश्लिल तनाव का एक दौर ख़त्म हुआ लेकिन कुछ और तनाव इंतिज़ार कर रहे होंगे एक शिक्षक की हैसियत से सब से जयादा परेशानी होती है सभी को संतुष्ट करने में क्योंकी मेरा मानना है कि अगर सर्जन्तामकता निकालनी है तो दिमाग से कुंठा को निकालना होगा एक कुंठित व्यक्ति कुंठित विचार को आगे बढायेगा इस लिए सारे तनाव मैं ओढ़ लेता हूँ अगर ये खुश रहेंगे तो मई खुश रहूंगा लेकिन कुछ ज्यादा जिद करते हैं तब मुझे लगता है कि उनका भरोसा मैं नहीं जीत पाया लेकिन यही जिन्दगी है ।
शुक्रिया सभी का जिनोहेने मेरी डांट सूनी लेकिन बुरा नहीं माना शुक्रिया दुर्गेश जी शुक्रिया गणेश तुम्हारा दुस्हेरा ख़राब किया लेकिन तुमने पूरा साथ दिया बच्चों बहुत बहुत शुक्रिया इस पूरे दौर मैं किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं माफी चाहूँगा शुक्रिया

काम ख़त्म हुआ लेकिन अभी इम्तिहान बाकी है

Wednesday, October 24, 2007

अनवर भाई यानी हमारे आर्यभट

अनवर भाई यानी हमारे आर्यभट यूं तो हमारी मुलाक़ात बहुत पुरानी है लेकिन उनकी बहुमुखी प्रतिभा का मुज़हयारा तो वापस लखनऊ आकर हुआ अनवर भाई हमेशा में और मेरी तन्हाई के साथ अपने कमरे में मिलते किसी भी काम के जितने पोस्सीबल एंगल हो सकते हैं वो सारे अनवर भाई मुझे अक्सर बताते । ना जाने क्यों उनोहने विभाग से एक अनचाही दूरी बना ली थी या बन गयी थी लेकिन मुझे ये लगता था की ये काम को सिलसिलेवार करने के आदी थे और फिर काम धीरे -धीरे ठीक होना शुरू हुआ .ये तो दुनिआवी बातें हो गयी उनकी शाख्शियत का जो हिस्सा मुझे प्रभावित करता है उनका कम बोलना और अपने काम से मतलब रखना
जिन्दगी से बड़ा शिक्षक कोई नही हो सकता है ये बातें किसी विश्विद्यालय में नहीं सिखाई जा सकती हैं जिन्दगी खुद आपको सिखा जाती है अगर आप की नीयत साफ है और काम करने के लगन है तो दुनिया की कोई ताकत आपको बढ़ने से रोक नही सकती लेकिन प्रयास ईमानदारी से होना चहिये । शिखर पर चढ़ने में वक्त लगता है और रास्ता आपको बताता है कि जिन्दगी कितनी मुश्किल है लेकिन फिर भी हम जीने का हौसला नहीं छोड़ ते
हैं । अनवर भाई जिन्दगी अपनी शर्तों में जीने में यकीन करते हैं समय के पाबन्द हैं आप काम उनपर छोड़ सकते हैं । उनोहने भी मेरी तरह कंप्यूटर किसी से सीखा नही है लेकिन उनके कंप्यूटर ज्ञान के आगे बडे- बडे महारथी पानी माँग जाते हैं लेकिन इसका प्रदर्शन वो कभी नहीं करते
शायद यही बात उनेह दूसरों से अलग करती है किसी से कोई शिकवा -शिक़ायत नही बस आप काम दीजिए हाँ यदि विभाग से बाहर का काम है तो वो अपनी फ़ीस के बारे में एकदम सचेत है लेकिन पैसे का लालच बिल्कुल नहीं
दुनिया में हम तरह तरह के लोगों से मिलते हैं और उनको हम अपने नज़रिए से परखने की कोशिश करते हैं ये नज़रिया गलत भी हो सकता है ।
चलिए अब चलता हूँ फिर किसी नए किस्से से जिन्दगी को समझने का प्रयास किया जाएगा॥

Tuesday, October 23, 2007

दशहेरा बीत गया एडिटिंग जारी है .6 फिल्में अभी तक एडिट हुईं अच्छी बात ये है की छात्रों का सहयोग मिल रह है वो बिना किसी शिक़ायत के अपनी बारी से फिल्मों की एडिटिंग करवा रहें हैं शुरुआत में जब उनकी शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ तो मुझे ऐसा लगा कि शायद मुझे ये कम नही करवाना चहिये और उसी को कायम रखने में रवि की एक बहुत अच्छी फिल्म आधीअटक गयी लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब परिवर्तन होता है तो कुछ परेशानियाँ तो उठानी पड़ती हैं ज्यादा तर लोगों को ये लगा के केमरा आना हे फिल्म बनने के लिए पर्याप्त है और इसलिए सब चलता है वाला रवैया अपनाया लेकिन जैसे जैसे कम आगे बढ़ा सब को इस बात का एहसास होने लग गया कि अगर पेपर वर्क स्ट्रोंग नहीं होगा तो प्रोडक्शन में कितनी दिक्कत आती है , हम बिल्कुल भी उम्मीद नहीं कर रहे हैं कि हमने बड़ा खूबसूरत काम किया है लेकिन इस तथ्य से किसी को इनकार नहीं होगा कि सभी ने बड़ी मेहनत की है लेकिन हम सब इस मुगालते में बिल्कुल नहीं हैं कि मेहनत का फल हमेशा मीठा ही कभी क्योंकि हर प्रोडक्शन में मेहनत होती है किन्तु आखिरी फैसला जनता को ही करना है और हम सब उस फैसले को सहर्ष मानेंगे



कोशिश करने वालों कीई कभी हार नहीं होती



असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो



क्या कमी रह गयी देखो और विचार करो


कुछ किये बिना यूं ही जय जय कार नहीं होती



मेहनत करने वालों की मेहनत , कभी बेकार नहीं होती है

फिर मुलाकात होगी








Saturday, October 20, 2007

एक दिन और बीता आज कुछ भी खास नहीं हुआ । मैं उन सभी छात्रों से माफी मांगता हूँ जो मेरे बुलावे पर विभाग पहुंचे लेकिन कुछ हुआ नहीं । मित्रों आपने मेरी परेशानी को समझनें के कोशिस की होगी यहाँ मेरे हाँथ में कुछ भी नहीं है। मैं कानून बनाता रहूंगा और वे टूटते रहेंगे लेकिन मेरा कम है कोशिस करते रहना और में वो करूँगा क्योंकि जिंदा कोमें सवाल पूछती हैं
आज तो इतना ही लेकिन कल ज़रूर कुछ नए विचार लेकर हाज़िर हूँगा।

जिदगी की कहानी दुर्गेश के किस्से की जुबानी

दुर्गेशपाठक ये नाम नहीं एक चिंतन है बस दो मिनट में आरहा हूँ । कभी -कभी में सोचता हूँ कि इस नाम का एक नया पंथ चलाया जाये जो लोगों को ये सीख देता हो कि किसी काम को बोझ मत समझा जाये क्योंकि ऐसी भी जल्दी क्या है जब जीना है बरसों। आप कोई भी कम कहें वो हो जाएगा लेकिन कब ?इस प्रशन का उत्तर समय के गर्भ में है । दार्शनिकों के कई पंथ व विचारधाराएँ हैं जिसमें एक् विचारधारा दुर्गेश पाठक की भी है क्योंकि अगर आप जीवन का सत्य जान जायेंगे तो जीवन से डर तो मौत है इसलिए हमारे प्यारे दुर्गेश जी भी आपको कभी भी काम का सत्य नहीं बतायंगे क्योंकि अगर आप सत्य जान जायेंगे तो आप को अपने कार्य से विराक्ती हो जायेगी ।
प्लेटो अरस्तू ने अपना सारा जीवन , दर्शन के मर्म को समझने में लगा दिया और उनके सिद्धांत किताब और ग्रंथों के रुप में आज भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रहें हैं , लेकिन मुझे जीवन की निस्सारता का अहसास दुर्गेश जी के साथ कार्य करते हुए बहुत जल्दी समझ में आ गया है। शायद ठीक ही कहा गया है पुस्तकें हमारे चिंतन को विस्तार देती हैं लेकिन जब किसी दर्शन को आप जीने लगते हैं तो वो तुरंत यथार्थ का रुप ले लेता है और फिर शुरू होता है उसके सिद्धान्तिकरण का कार्य जो कार्य मैं कर रह हूँ .जिन्दगी का काम है चलते रहना और दुर्गेश जी भी चले जा रहे हैं उनको तो मैं बदल नहीं पा रहा हूँ तो सोचा जनमाध्यमों के तरह खुद ही क्यों न बदल लिया जाये क्योंकि जिन्दगी रुकती नहीं किसी के लिए चलता रहे इंसान यही मुनासिब है जिन्दगी के लिए ।
दोस्तों जिन्दगी एक ही है और फैसला हमें करना है कि हम अपना जीवन शिकयात करने और दूसरो के बदलने के इंतज़ार में ख़त्म कर दें या उस जीवन को जैसे हमें मिला है बेहतर करने की कोशिश में व्यतीत करें .किस्सा छोटा सा है फलसफा बड़ा जो सफर प्यार से कट जाये वो प्यारा है सफर ।
मेरा ये सफर चल रह है मंजिल के तलाश है न जाने कब खतम होगा लेकिन इतना विश्वास है की
जब चल कर आयें हैं इतने लाख वर्ष
तो आगे भी चल कर जायेंगे
आएंगे आएंगे उजले दिन जरूर आएंगे

धीरज और लगन से काम करते चलें दुनिया में सभी के लिए कुछ न कुछ है आप अपना हिस्सा तलाश करें
शुक्रिया

Wednesday, June 20, 2007

ये जीवन तो यूं ही बीता
आस निरास मैं सब कुछ रीता
कुछ सपने कुछ अरमान
इन्हीं उम्मीदों पर जीता इन्सान

मैंने भी देखे थे कुछ सपने
हो ना सके वो मेरे अपने
अथक प्रयास घोर प्रतायासा
हो ना सकी पूरी आशा

पसंद आया हो तो